छः को बक्सर के राजपुर आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के राजपुर में आगामी छह सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले प्रशासन तैयारी में जुट गया है।बुधवार को प्रशासन तीन जगह पर तीन तरह का कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुटा दिखा।सभा कक्ष में डीएम विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। इन्होंने बताया कि इनके आगमन को लेकर तीन जगहों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी।हेलीपैड , मध्य विद्यालय खेल मैदान एवं नायरा पेट्रोल पंप के पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा।सीएम हेलीपैड पर आने के बाद मध्य विद्यालय मैदान परिसर में पहुंचेगे। इसके लिए समय बहुत कम है।हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक जितने भी सरकारी भवन होंगे।
उनकी व्यवस्था दुरुसत होना चाहिए.ऊंचे मकानों के पास विशेष सुरक्षा कर्मी रहेंगे.कुछ योजनाओं का भी निरीक्षण भी करेंगे।.जीविका दीदियों के स्टॉल पर सभी कर्मी अपने यूनिफार्म में होंगे।जीविका मिशन,सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे.मुख्यमंत्री योजनाओं पर विशेष फोकस करना है। जब कि देवढिया पंचायत के सैंथू पोखरा के समीप हेलीपैड बनाने पर विचार मंथन किया गया।नायरा पेट्रोल पंप व मध्य विद्यालय खेल मैदान में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी स्वच्छता कर्मियों को सौंपी गयी है।विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाये, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम स्थल, प्रवेश मार्ग, पार्किंग स्थल, हेलीपैड और आसपास नियमित रूप से कचरा उठाव, नालियों की सफाई, जलनिकासी की व्यवस्था, चूना छिड़काव किया जा सके।
कार्यकर्ता संवाद स्थल पर पंडाल लगाने को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.इससे दोनों मैदान में पूरी तरह साफ-सफाई बेहतर ढंग से करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दिन कुछ योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन के बाद वे एनडीए के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसे लेकर उनकी ओर से एनडीए कार्यकर्ताओं को सूचना दी जा रही है।इसमें सभी दलों के कार्यकर्ता होंगें।.इस मौके पर डीडीसी आकाश चौधरी,एसडीएम अविनाश कुमार,डीसीएलआर शशिभूषण,बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ डॉ शोभा कुमारी ,पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावा जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।