बालिका मध्य विद्यालय चौसा में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- चौसा में सोमवार के दिन विद्यालय बंद होने के कारण शाम को बालिका मध्य विद्यालय चौसा में सुरक्षा प्रहरी के पहुचने पर देखा कि विद्यालय का में गेट खुला हुआ है। देखने से प्रतीक हुआ कि ताला काट कर चोरों के द्वारा विद्यालय परिसर के अंदर पहुंचकर बच्चों के लिए बनाए जाने वाले भोजन के सामग्री जिसमें दो क्विंटल चावल तथा दो क्विंटल दाल सहित अन्य समान के चोरी कर लि गई हैं ।
घटना के सूचना मिलते ही वार्ड संख्या 9 के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार , अधिवक्ता अश्वनी कुमार वर्मा स्कूल के शिक्षाक एवं गांव के लोग पहुंचे ।तथा घटना की जिसकी सूचना वार्ड पार्षद के द्वारा थाना प्रभारी मुफस्सिल को दिया गया। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि देखने से यह प्रतीत हो रहा है।
कि किसी और सामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। विद्यालय में हुई चोरी की घटना पूरे चौसा में चर्चा का विषय बना हुआ है बुद्धियों का कहना है कि चोरों में पुलिस का भाई समाप्त होती जा रही है। जिसके कारण आए दिन अपराधियों द्वारा छोटी-बड़ी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।