CRIME
पुलिस ने,15 लीटर चूलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बक्सर पब्लिक न्यूज़: –बक्सर जिले के धनसोई थाना पुलिस ने खुर्द कैथहर नदिया टोला से 15 लीटर चूलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खुर्द कैथहर के नदिया टोला में शराब का कारोबार हो रहा है।
पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की तो स्थानीय गांव निवासी फूल बसिया देवी महिला के यहां से 15 लीटर देसी चूलाई शराब बरामद किया गया।शराब को जप्त करते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के द्वारा शराब का सेवन या शराब का कारोबार करते पकड़े जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।