Blog

जीविका वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन, बेहतर कार्य करने वाली दीदीयो को ,किया गया सम्मानित

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :-राजपुर प्रखंड के जीविका सभा कक्ष में शनिवार को जीविका मिशन के तरफ से वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार की मौजूदगी में उपकार सीएलएफ की अध्यक्ष माधुरी देवी, सचिव रविता देवी एवं मुनिया देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जीविका के अधिकारियों ने कहा कि मनरेगा योजना ,पशुपालन ,बकरी पालन एवं अन्य क्षेत्रों में महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रही हैं।

अतिथियों को सम्मानित करती जीविका दीदी

आने वाले दिनों में भी सरकार के तरफ से कई योजनाओं को जीविका के माध्यम से गति दी जाएगी। जीविका दीदी के बच्चे जो मैट्रिक पास कर गए हैं। जिनकी उम्र 15 वर्ष है उनको कौशल युवा कार्यक्रम के तहत हुनरमंद बनाना है । जो आगे चलकर कहीं भी अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा इन्हें रोजगार के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, पशुपालन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

दीप प्रज्वलित करती जीविका दीदी

जिनमें मंगराव पंचायत की विधवा महिला सितम देवी को बकरी पालन ,पशुपालन एवं खेती कर आर्थिक उन्नति के क्षेत्र के में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। चंदा देवी को अपने महिलाओं के अधिकार एवं संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया। जिन महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। वो आज अन्य महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ रही है। नागपुर के रहने वाली वन देवी को मछली पालन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।

बारुपुर की रहने वाली सुनैना देवी को मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ पवन कुमार, ट्रेनिंग ऑफिसर रोहित कुमार, जिला एफआई नोडल हरेंद्र राम, क्षेत्रीय समन्वयक प्रदीप कुमार ,वीरेंद्र कुमार रजक, कृष्ण कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button