तीन दिवसीय परिभ्रमण के लिए निकले तियरा आवासीय विद्यालय वो अकबरपुर रेनबो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे

बक्सर पब्लिक न्यूज:- राजपुर प्रखंड क्षेत्र के तियरा आवासीय बाल विद्या निकेतन के छात्रों को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के तरफ से तीन दिवसीय शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया।जिस गाड़ी को प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सभी की यात्रा मंगलमय होने की शुभकामना दी। विद्यालय परिवार के द्वारा शैक्षणिक परिभ्रमण से पहले शिक्षक दिवस पर केक भी काटा गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि बच्चे परिभ्रमण के तहत राजगीर नालंदा बोधगया पटना चिड़ियाघर शेरशाह के मकबरा सहित कई ऐतिहासिक जगह का परिभ्रमण करेंगे। साथी बच्चे नालंदा विश्वविद्यालय सहित अन्य जगहों का घूम कर उनकी व्याख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, विनय, राजीव कुमार, नीतीश, राहुल ,सुरुचि कुमारी,नेहा कुमारी,अंजलि कुमारी , अमृता कुमारी, नीलम कुमारी सहित विद्यालय में पढ़ने वाले कई छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

वही अकबरपुर स्थित रेनबो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसके बाद छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत सासाराम शेरशाह मकबरा,पायलट बाबा,ताराचंडी मंदिर, बोधगया, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, पटना चिड़ियाघर गोलघर, सहित अन्य कई जगह पर तीन दिवसीय परिभ्रमण के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह के अगुवाई में शुक्रवार के दिन छात्र रवाना हुए, मौके पर डायरेक्टर रविरंजन सिंह, शिक्षक विशाल, संतोष, पप्पु ,धनजी, नितेश, सुनील, रजनीश, लक्समी कुमारी, प्रीति कुमारी, गोमती कुमारी, सलोनी कुमारी, निशा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।