बक्सर के यूवा समाजसेवी पंकज सिंह ने प्रशांत किशोर के साथ मिलकर समाजिक परिवर्तन की दिशा में करेंगे काम

वरिष्ठ पत्रकार, कुंदन ओझा की रिपोर्ट-
बक्सर पब्लिक न्यूज़:- बक्सर जिले के निवासी यूवा समाजसेवी पंकज सिंह ने जन सुराज का दामन थाम लिया है। उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनसुराज गरीबों को जगाने का प्रयास कर रहा है।और प्रशांत किशोर वंचितों,शोषितों और महिलाओं की आवाज बन रहे हैं।
इसीलिए वे जनसुराज के अभियान में शामिल होकर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम करेंगे।आपको बता दें कि पंकज सिंह बक्सर के रहने वाले हैं और अपने कार्य और समजसेवा के लिए जाने जाते हैं। पंकज सिंह अपने क्षेत्र में यूवाओं को रोजगार दिलाना , गरीब बच्चियों की शादी,गरीबों का इलाज,जैसे कार्य और समजसेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।आपको बता दें कि प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन एक करोड़ लोगों के साथ अपनी पार्टी लांच करेंगे।
पार्टी गठन का जमीनी काम करने के लिए वो पिछले 650 दिनों से अधिक वो बिहार के गांवों, कस्बों और शहरों की खाक छान रहे हैं। तथा लगातार पदयात्रा कर रहे हैं । पंकज सिंह के जन सुराज में जुड़ने से प्रशांत किशोर के इस अभियान को और मजबूती मिलेगी।और जन सुराज शाहबाद क्षेत्र में एक नए विकल्प के तौर पर उभरेगा।