कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार घायल

बक्सर पब्लिक न्यूज़:- केसठ के स्थानीय मिठईयां पुल पर शनिवार की शाम एक कार बाइक से टक्करा गई। जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मिठईया पुल पर गोबिंदपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह के (25 वर्षीय) पुत्र उज्वल कुमार सिंह उर्फ बबलू बाइक पर सवार होकर कतिकनार से अपने गांव लौटने के क्रम में मिठइयां पुल पर विपरीत दिशा से आ रही नैनो कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।
जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवकों को देख स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचे तथा एंबुलेंस को सूचना दिया। सूचना मिलते हि मौके पर पहुंच एंबुलेंस चालक ने घायल को स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया । जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक की बाया कंधा की हड्डी टूट गई है। जिसके बेहतर उपचार के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव रेफर कर दिया गया।
वही इस घटना की सूचना नावानगर पुलिस को दे दी गई । मौके पर पहुंच मनोज और रामजी चौकीदार ने कार को कस्टडी में ले लिया। इस संबंध में नवानगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है ।तथा जांच पड़ताल की जा रही है।