CRIME
बकसड़ा गांव के समीप सड़क किनारे पानी भरे चार्ट में पलटी यात्री बस आधा दर्जन घायल कई लापाता

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- दिनारा से बक्सर जा रही एक यात्री बस इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसड़ा गांव के सड़क किनारे चार्ट में पलट गई है। जिससे करीब आधा दर्जन यात्री घायल हैं। जिन्हें मौके पर पहुंची इटाढ़ी थाना पुलिस द्वारा अस्पताल भेजने का कार्य किया जा रहा है ।वही इस बस में राजपुर थाना क्षेत्र के धनसोइ बाजार से कई यात्री सवार थे।
मौके पर पहुंचे ईटाढ़ी थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडे तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से बस में सवार लापता यात्रियों की खोजबीन जारी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस दिनारा से धनसोइ उनवास होते हुए बक्सर जिला मुख्यालय जा रही थी की बकसड़ा गांव के समिप एक वाहन को पास देने के दौरान बस सड़क किनारे पानी भर चार्ट में पलट है।