राजपुर मंडल भाजपा नेता के माँ का हुआ निधन, शोकसभा में शामिल होंगे बक्सर सांसद

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- राजपुर प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष विराट राय के मां के निधन की खबर सुन भाजपा के कई नेता उनके पैतृक गांव मांगोडेहरी पहुंचे। जहाँ पहुंच मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की । प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगोडेहरी गांव निवासी गिरजा राय के धर्मपत्नी तथा भाजपा नेता विरत राय के माँ इंदु राय का पिछले दिनों 9 अगस्त को स्वर्गवास हो गया।
परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। भाजपा नेता विराट राय के मां के निधन की खबर सुन उनके गांव पहुंचे भाजपा नेता पूनम रविदास ,कमलेश मिश्र, मीना सिंह ,जितेंद्र बहादुर सिंह, जय प्रकाश राय, लालू राय, राजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पिंटू सिंह सहित कई।
ने मांगोडेहरी पहुंचकर अमृत आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। भाजपा नेता विराट राय ने बताया कि 21 अगस्त को मृत आत्मा के शांति के लिए शोक सभा (श्राद्धकर्म ) का आयोजन किया गया है। जिस में बक्सर सांसद के अलावे कई भाजपा के कद्दावर नेता शामिल होंगे।