पिपराढ़ में चल रहे चतुर्मास यज्ञ में, समिति का हुआ गठन

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पिपराढ़ गांव में चल रहे चतुर्मास यज्ञ के समिति का आज मंगलवार के दिन गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से पिंटू राय को अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया। वही उपाध्यक्ष प्रियरंजन राय वो बबलू राय तथा संतोष साह और रोशन सिंह को बनाया गया ।जबकि सचिव पद मनीष राय वार्ड सदस्य और मार्कंडेय राय को सौंपा गया ।
वही कोषाध्यक्ष गंगा दयाल राय और विजेंद्र साह को बनाया गया, मंत्री अंजनी राय ,मनीष राय ,रामनिवास राय ,रामेश्वर साह दिनेश राय को बनाया गया। जबकि यज्ञ व्यवस्थापक रमेश राय सुरेंद्र राय सोनू राय को बनाया गया। वही संचार मंत्री की जिम्मेदारी राकेश कुशवाहा को सौंपी गई ।ज्ञात हो कि गंगा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी महाराज के द्वारा पीपराढ़ में चतुर्मास यज्ञ का आयोजन किया गया है ।जहां कई प्रांतों के संत यज्ञ में शामिल होंगे।