स्वच्छता कर्मियों के साथ BDO ने कि बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- बक्सर जिले के केसठ प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष परिसर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायतों में चल रहे कचरा प्रबंधन से संबंधित सुखा एवं तरल पदार्थ कचरे की उठाव साफ-सफाई एवं हर घर संपर्क स्थापित कर ।
इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरी निष्पक्षता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्वहन करने का आवश्यक दिशा निर्देश स्वच्छता कर्मियों स्वच्छता पर्यवेक्षकों को दिया । साथ ही प्रत्येक घर से माह में 30 रुपए वसूलने का निर्देश दिया। राशि नही देने वालो परिवारों की सूची बनाने को कहा। ताकि वैसे परिवारों को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा सके।
बैठक के अंत में बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बैठक में शामिल सभी कर्मियो को नशा मुक्ति का शपथ दिलाया। इस मौके पर डीआरपी राकेश कुमार,स्वच्छता प्रवेक्षक अयोध्या पासवान, संजय बारी, प्रदीप कुमार सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।