सड़क पर खड़ी पिकअप में टकराई मोटरसाइकिल,चालक के घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत,जांच में जुटी पुलिस

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिला अंतर्गत एनएच 319 स्थित उसरा गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान सोनवर्षा थाना क्षेत्र के ब्रहमटोला निवासी शिवशंकर यादव उर्फ गुदानी यादव के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के रूप में की गई है।हादसा मंगलवार के शाम करीब चार बजे बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मोटरसाइकिल से जगदीशपुर से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान उसरा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से उसकी बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वाहन को सड़क किनारे सही ढंग से खड़ा किया गया होता तो हादसा टल सकता था।घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले घटना के सूचना परिजनों को दी।तथा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को बक्सर सदर अस्पताल भेज दी। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के साथ साथ पूरे गांव में शोक कि लहर दौड़ गई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।