OTHERS

राजपुर में लंपि बीमारी से आधा दर्जन गाय एवं बछड़ो की मौत पशु पालक किसान चिंतित

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिला अंतर्गत राजपुर प्रखंड के संगराव,मंगराव, गांव में लंपि बीमारी से आधा दर्जन गाय एवं बछड़ो की मौत हो गयी है।दो दर्जन से अधिक पशु इस बीमारी की चपेट में है।संगरॉव गांव के पशु पालक किसान मिथिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह मेरी एक बछिया की मौत हो गयी। इसके अलावा भी गांव के पशुपालक किसान रशीद अंसारी, राकेश सिंह ,सोहावन सिंह  के अलावा अन्य लोगों की गाय व बछड़ो की मौत हो गयी है।वहीं मंगराव गांव के किसान पराहु राजभर,चंदन सिंह, मदन सिंह के पशु भी एक सप्ताह से बीमार है।

                             लगातार हो रही पशुओं की मौत से किसानों के बीच काफी चिंता का विषय बन गया है।इसकी रोकथाम के लिए किसान पशुओं को होमियोपैथी दवा एवं घरेलू आयुर्वेदिक दवा का उपयोग कर रहे है फिर भी कारगर नहीं है।किसानों ने बताया कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षण में यह शरीर में बुखार हो रहा है.पैर में सूजन एवं बदन पर फोड़े जैसा घाव हो रहा है.पशु धीरे-धीरे खाना पीना बंद कर देता है अंत में मौत हो जा रही है. दूसरे लक्षण में पैरों में धीरे-धीरे लंगड़ाने के लक्षण होते ही घाव बन जा रहा है और पशु चलने फिरने में असमर्थ हो जा रहा है. स्थानीय चिकित्सक से इलाज के बाद भी यह बीमारी नहीं रुक रही है।

 

                क्या बोले चिकित्सक

                लंपि की बीमारी एक त्वचा रोग बीमारी है, जो खासतौर पर गाय के छोटे बच्चों को यह अपने गिरफ्त में ले रहा है.जिसकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उस पर इसका असर ज्यादा दिख रहा है. ऐसे में पशुओं को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने के लिए इसका लक्षण दिखते ही तत्काल संपर्क करें. जिसे आवश्यक दवा नि:शुल्क दी जाएगी. साथ ही जिस पशु को यह बीमारी है. उसे अन्य पशुओं से दूर रखें. मच्छर से बचाव के लिए उपाय करें.नीम के पत्ता से धोएं एवं प्राथमिक एवं घरेलू उपचार के लिए कुछ आयुर्वेदिक विधियां हैं.जिसे घर पर भी तैयार किया जा सकता है. जिसमें काली मिर्च, पान का पत्ता, नमक एवं गुड़ पेस्ट बनाकर इसे खिलाएं. – डॉ अभिषेक कुमार,भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button