राजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- राजपुर थाना पुलिस द्वारा बुधवार के रात्रि शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर शिव मंदिर के पास शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब लेकर खपाने के फिराक में लगे हुए हैं। थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना मिलते ही एक टीम गठित का तुरंत मौके पर पहुंचे ।
जहां से एक स्कॉर्पियो में भरी 360 लीटर ब्लू लाइन शराब तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई । वही इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जमनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवढ़ी गांव निवासी सूर्य प्रताप सिंह तथा जमनिया थाना के बरोइ गाव निवासी सत्य प्रकाश उर्फ सिलटू सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जिनके पास से लगभग 83 हजार नगद रुपए भी बरामद की गई है। पुलिस दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर अन्य शराब कारोबारी के ठिकानों पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। जिसकी विस्तृत जानकारी आज गुरुवार के दिन राजपुर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में दिन के करीब 1:00 बजे प्रेस वार्ता की जाएगी।