मजदूर के घर अज्ञात चोरों ने किया चोरी,घर में रखे गए सभी सामान चुरा ले गए चोर

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक मजदूर के घर चोरी कर ली गई है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कटरिया गांव निवासी सुरेंद्र कुम्हार पिता लाल बहादुर कुम्हार के घर के सभी सदस्य रोज की तरह गुरुवार के रात्रि खाना खाकर सो रहे थे कि पहले से घात लगाए चोर ने घर के पीछे से रस्सी के सहारे छत पर चढ़कर घर में रखे गए कीमती वस्त्र,कागजात तथा लाखों रुपए के गहना के चोरी कर लिया है।घर के सदस्यों की जब नींद खुली तो सभी सामान इधर-उधर बिखरे पाए तथा घर का मुख्य दरवाजा खुला था।चोरी की घटना की सूचना पर गांव के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
चोरी की घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार के माध्यम से राजपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। वही चोरों द्वारा चोरी करने के बाद कुछ सामान को गांव के बाजार में फेंक दिया गया था जिसे खेत घूमने गए किसानों ने देखा तो इसकी सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय के बाद गांव में इस तरह की भीषण चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस से अभिलंब इस चोरी की घटना को खुलासा करते हुए चोरों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है।ज्ञात हो कि इस समय राजपुर थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं। इससे पहले भी कटारिया गांव के उत्तर महादेव शिव मंदिर से करीब दो बार मंदिर में लगाए गए हजारों रुपए के घंटा की चोरी अज्ञात चूरू द्वारा की गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस को दी लेकिन उसका भी खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। जिससे पुलिस के प्रति ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।