भास्कर समिति भोजपुर के मासिक बैठक संपन्न, समिति विकाश के लिए कई बिंदुओं पर हुई गई चर्चा

आरा पब्लिक न्यूज:- भास्कर समिति भोजपुर की मासिक बैठक रविवार के दिन हनुमाननगर अनाईठ में समिति के अध्यक्षता डा.चंद्रशेखर मिश्र ने की अध्यक्षता में की गई।जहां मौजूद लोगों के बीच समिति की गतिविधियों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करते हुए सचिव डा.राघव मिश्र ने प्रस्तावों को विचारार्थ सदस्यों के समक्ष रखा। जिसमें वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह 2026 के आयोजन तिथि का निर्धारण,अन्य शाकद्वीपीय ब्राह्मण संगठनों को ध्यान में रखकर किया जाय।
साथ हि भास्कर कैलेंडर 2026 का प्रकाशन के लिए समिति के सचिव को जिम्मेदारी दी गई। तथा पूर्व में पारित शेष प्रस्तावों का निष्पादन शीघ्र करने के निर्णय लिया गया।जिले के शेष प्रखंडों में समिति का गठन पूरा करने पर भी विचार किया गया।अंत में अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र और समिति सदस्य गांधी जी (कल्याण पुर)के चाचा सिद्धेश्वर मिश्र जी के निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलिदी मौके पर समिति के संरक्षक रामेश्वर मिश्र,संजय मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, शंभू सारण पाठक, मृत्युंजय पांडेय, मुन्ना मिश्र, अमृतेश मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।