बक्सर के तियरा में जनसुराज विचार मंच के हुई बैठक, संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा

बक्सर पब्लिक न्यूज़ :- बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा तारा शिव शंकर महाविद्यालय में जनसुराज विचार मंच के तहत एक बैठक आयोजित की गई।भारी बारिश के चलते कई लोग चाहकर भी बैठक में शामिल नहीं हो सके। लेकिन वहां मौजूद लोगो द्वारा संगठन मजबूती और क्षेत्रीय समस्याओं पर जन सुराज की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जन सुराज के सूत्र धार प्रशांत किशोर के टीम के सदस्य उदय कुमार द्वारा संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती बल दिया गया।
वही जनसुराज के सक्रिए सदस्य भीम राम ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराते हुए संगठन द्वारा मुद्दा को मजबूती से उपर उठाने कि बात कही गई। वही सत्येंद्र चौबे द्वारा चुनाव में क्षेत्रीय आम नागरिकों के भागीदारी व मजबूती तथा उसके महत्व के बारे में चर्चा कि गई। वही तियारा के अनीश राय ने कहा कि संगठन द्वारा चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए जो जनता के समस्याओं से रूबरू होकर उसे निदान करने की उचित पहल करें।
जब कि रसेन पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने कहा कि पार्टी में सभी वर्ग के भागीदारी होना चाहिए।इस दौरान मौजूद लोगों ने एक स्वर से यह विचार व्यक्त किया कि बिहार की ज्वलंत समस्याओं को दूर करने में जनसुराज अग्रणी भूमिका निभा सकता है। इसीलिए राज्य के लोग का जन सुराज के प्रति विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। मौके पर धनजी तिवारी ,ओमप्रकाश रजक, अजय कुमार राम ,रविंद्र ठाकुर ,प्रभाकर चौबे, अनीश कुमार राय, अजीत कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।