भगवान वामन की रथयात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न,4 सितंबर को हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में निकलेगी भव्य रथयात्रा

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर नगर के आईटीआई फील्ड स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर के पास वामन ग्लोबल फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक आगामी 4 सितंबर को होने वाली भगवान वामन की रथयात्रा की तैयारी को लेकर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सागर सिंह ने की जबकि संचालन राहुल राय ने किया। इस दौरान संगठन अध्यक्ष मनमन पाण्डेय और सचिव सिकंदर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में रथ सजावट, भगवान वामन की प्रतिमा, महाप्रसाद वितरण और यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था समेत कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
संगठन अध्यक्ष ने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ रामलीला मंच किला मैदान से वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ होगा। यह रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए सुमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी और श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी और समापन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर के वार्डों और गांवों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस भव्य रथयात्रा का हिस्सा बन सकें। बैठक में मुकेश राम उर्फ विरप्पन, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, अविनाश राय उर्फ बबुआ, गणेश पाण्डेय, पंकज उपाध्याय, ओम जी यादव, मुकेश सिंह, तूफानी यादव, जय शंकर राय, सचिन पाण्डेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, ओपोलो अल्ट्रासाउंड डायरेक्ट कमलाकर मिश्रा, छोटू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।