बैंक कर्मी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा ,चार आरोपी गिरफ्तार

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भदार नहर के पास एसबीआई कर्मी संजय कुमार से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में गठित एसआईटी टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से देशी पिस्टल,जिंदा कारतूस,एक खोखा सहित लूटा गया मोबाइल और टैब बरामद किया गया है।इसकी जानकारी पुलिस हेडक्वाटर डीएसपी पंकज कुमार ने गुरुवार के प्रेसवार्ता कर दी।उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी।
टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 03 सितंबर को तीन संदिग्धों को चोरी के मोबाइल बेचते समय पकड़ा।मोबाइल की छानबीन में पुष्टि हुई कि यह लूट का ही सामान है। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार व कारतूस भी मिले। पूछताछ में आरोपियों ने टैब को भदार पोखरा में फेंकने की बात कबूली,जिसके बाद उसे बरामद कर लिया गया।बाद में इनकी निशानदेही पर चौथे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन कुमार, दीपक कुमार, रूपेश कुमार सभी निवासी-भदार गांव,थाना सिकरौल एवं सोमनाथ कुमार निवासी बरूहा, थाना बगेनगोला के रूप में हुई है। सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।इसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।