बाली गांव से चोरी की तीन मोटरसाइकिल को सोनवर्षा थाना पुलिस ने किया बरामद तीन नाबालिग चोर को किया निरुद्ध

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के सोनवर्षा थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाली गांव से चोरी की तीन बाइक बरामद की है।पुलिस ने इस दौरान तीन नाबालिग को भी निरुद्ध किया है।थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाली गांव में चोरी की बाइक छुपाकर रखी गई है। जिसके आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने तीनों बाइक को बरामद कर लिया।जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दो बाइक भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव से चोरी की गई थी। जबकि एक बाइक दावथ थाना के मलियाबाग से चोरी हुई हुई थी।
इधर बाइक बरामदगी की सूचना मिलने पर पीड़ित बाइक मालिक सोनवर्षा थाना पहुंचे और अपनी-अपनी मोटरसाइकिल की पहचान की।बेहरा गांव निवासी टुनटुन कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व शाम के समय अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर आराम करने चले गए थे।सुबह उठने पर देखा कि दरवाजे पर खड़ी दोनों बाइक गायब हैं। घटना के बाद उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो नजदीकी थाना को इसकी सूचना भी दी थी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि चोरी की बाइक की बरामदगी और नाबालिग चोरों से पूछ ताछ कि जा रही है। तथा इस मामले बड़ी खुलासा होने कि उम्मीद है।