
बक्सर पब्लिक न्यूज़
बक्सर :- जिले के गायत्री नगर स्थित बालगृह परिसर में बुधवार को बंदर उर्फ हनुमान जी की धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से मौत हो गयी।जिसकी सूचना मिलते ही बालगृह की अधीक्षिका रेवती कुमारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर हिंदू धार्मिक रीति रवाज के साथ इन्हें कफन देकर सहकर्मियों के सहयोग से अंतिम संस्कार कराया गया।
हनुमान जी के पार्थिव शरीर पर एकरंगा एवं रामनामा देकर गंगा किनारे जेल घाट पर श्रद्धा पूर्वक दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बाल कल्याण समिति के सदस्य योगिता कुमारी,डॉ शशांक शेखर ,बाल गृह के प्रतिनियुक्त शिक्षक दीनबंधु प्रधान, सौरभ कुमार, नीरज कुमार तथा सुरक्षा गार्ड कमलेश कुमार मौजूद रहे।