पुलिस वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल, आम जनों में आक्रोश

बक्सर पब्लिक न्यूज़:- बक्सर जिले के चौसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेपट्टी स्कंदही मा के मंदिर के समय बुधवार की देर शाम पुलिस बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान लालगंज निवासी सोनू कुमार तथा हुकहा गांव निवासी उमेश कुमार यादव के रूप में हुई है।दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।घायलों के अनुसार बताया जाता है कि सोनू और उमेश अपने गांव से नई बाजार की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही पुलिस बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर बुरी तरह गिरकर घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी।ग्रामीणों ने इस दुर्घटना पर आक्रोश जताते हुए प्रशासन से घायल युवकों को उचित मुआवजा और दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस दुर्घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वाहन चालक सावधानी बरतते तो ऐसी नौबत नहीं आती।