निगरानी विभाग के बडी करवाई: 20 हजार घूस लेते दरोगा को किया गिरफ्तार

बक्सर पब्लिक न्यूज:- औरंगाबाद जिले में निगरानी विभाग ने एक दरोगा को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते आज गुरुवार के दिन रंगे हाथों पकड़ लिया। दरोगा उमेश राम नगर थाना में पोस्टेड हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले ही उसका ट्रांसफर नालंदा जिले में हो गया है लेकिन यहां से अभी रिलीव नहीं हुए हैं।निगरानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर-23 स्थित विराटपुर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने दरोगा उमेश राम के घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी से की थी।
उनके शिकायत पर मामला दर्ज कर निगरानी विभाग की टीम औरंगाबाद पहुंची। जहां घूस लेते दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग द्वारा इसकी सूचना बढ़िया पदाधिकारी को देने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।फिलहाल निगरानी विभाग की टीम दरोगा को सर्किट हाउस ले गई जहां आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है।