तियरा प्लस टू उच्च विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, गुरु और शिष्य के रिश्तों पर डाला गया प्रकाश

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में गुरुवार के शिक्षक दिवस मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय एवं संचालन श्यामनारायण ठाकुर ने किया।जिसका उदघाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,थानाध्यक्ष संजय पासवान सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर किया।स्कूल में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा विश्व स्तर पर गुरु को सम्मान देने वाला राज्य बिहार है।
गुरु शिष्य परंपरा को बरकरार करने के लिए इस तरह के अवसर पर अपने महापुरुषों को याद करना जरूरी है।गुरु का मतलब सिर्फ किताबी ज्ञान को देना ही नहीं है,बल्कि सामाजिक ज्ञान से भी अवगत कराना भी गुरु शिष्य की परंपरा है।सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को आत्मसात कर समाज में एक अच्छी पहचान बनाने का काम करेंगे।बीईओ ज्ञानू प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा दीपक होता है।
जो स्वयं जलकर प्रकाश देता है।जिस तरह से शिक्षक अपने मेहनत के बल पर तराशते है.बच्चों को भी उनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है।बिहार की लोक परंपरा झिझिया नृत्य छात्रा रागिनी,काजल,अंजली, गुड़िया, छोटी मधु ने प्रस्तुत कर जीवन्त कला का प्रदर्शन किया.इसके अलावा प्रज्ञा दूबे,दिलीप कुमार ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।शिक्षक धनंजय कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता कहे जाते है.जिनके निर्देशन में बच्चे पढ़कर देश का अच्छा नागरिक बनते है.गुरु हमेशा पूजनीय होते है.पढ़ने वाले छात्रों को भी सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, गजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।