डुमरांव में जदयू नेता वो सिमरी में मुखिया के साथ मारपीट, स्थानीय थाने में दर्ज कराया गई प्राथमिकी

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के डुमरांव में पूर्व वार्ड पार्षद सह जदयू नेता धीरज कुमार और सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के मुखिया धर्मराज चौरसिया के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों लोगों के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार पर शनिवार अहले सुबह महादेव मंदिर जा रहे थे।तभी अज्ञात हमलावर ने लोहे की रोड से उनके सिर और हाथ पर वार कर दिया।
गंभीर चोट लगने के बाद किसी तरह वह घर पहुंचे और परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना को लेकर धीरज कुमार ने डुमरांव थाने में लिखित आवेदन दिया है।कि विकास योजनाओं पर सरकार का पक्ष रखने के कारण स्थानीय विधायक और उनके समर्थक नाराज रहते हैं। उन्हें आशंका है कि इन्हीं की मिलीभगत से यह हमला कराया गया है।इस मामले में थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद जोभी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।