CRIME

जमीन कब्जा दिलाने पहुंची सीओ वो पुलिस कर्मियों पर हुआ पथराव, दो चौकीदार और कई पुलिसकर्मी घायल

:- स्थिति नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत समहुता पंचायत के मुबारकपुर मौज में जमीन विवाद को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। प्रशासनिक टीम कब्जा दिलाने दलबल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची थी।इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस दल पर अचानक पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिस की तीन जीप वो जेसीबी मशीन के शीशे चकनाचूर हो गए। जबकि दो चौकीदार सहित दस पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

          बताया जाता है कि विवादित जमीन खाता संख्या 235, क्षेत्रफल 6 एकड़ 99 डिसमिल की है। यह जमीन मूल रूप से अभिषेक प्रताप सिंह की थी।जिसे बाद में चंद्रकांत राय ने खरीद लिया।चंद्रकांत राय को इस जमीन की डिग्री एसडीएम, डीएम और हाईकोर्ट से मिल चुकी है।लेकिन, समहुता टोला के लोग इसे “शेरशाह का पोखरा” बताते हुए लंबे समय से खेल मैदान की तरह इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

 

            राजपुर की सीओ शोभा कुमारी एसडीएम के आदेश पर आज रविवार को जेसीबी और पुलिस बल के साथ जमीन कब्जा दिलाने पहुंची थीं। लेकिन विरोध बढ़ता देख भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस टीम को वहां से पीछे हटना पड़ा। सीओ को सुरक्षित निकालने के लिए उन्हें एक पुलिस बस में बैठाकर बाहर लाया गया। धनसोई थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button