CRIME
खेत पटवन के दौरान करंट लगने से किसान के मौत परिजनों में कोहरा

- बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर औद्याैगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में करंट के चपेट में आने से एक किसान की माैत हाे गई। ग्रामीणों द्वारा मिली घटना की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरामनपुर गांव के स्व. गाेपी सिंह के पुत्र रामजी सिंह खेत में कृषि कार्य के लिए लगाए गए माेटरपंप को चालू करने के दाैरान करंट के चपेट में आ गए तथा बेसुध होकर गिर पड़े।
आसपास के लाेगाें ने देखा ताे तत्काल इसकी सूचना डायल 112 काे दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम माैके पर पहुंची और किसान काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाई।सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकाें ने जांच के बाद मृत घाेषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहरा मच गया।थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शव पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया जाएगा। इस घटना के बाद गांव सहित आसपास के गांव में भी मायूसी छा गई। गांव के ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार काे सांत्वना देते हुए परिवार के लिए सरकार से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग है।