राजपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद तस्कर गिरफ्तार, प्रेस वार्ता कर दी जाएगी पूरी जानकारी

बक्सर जिले के राजपुर थाना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के रात्रि पुलिस गस्ती में निकली हुई थी। इसी दौरान मोहनिया- चौसा मार्ग पर तिवाय गांव के समीप एक पिकअप दिखाई दिया।
जिसका चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस ने रोक कर जब गाड़ी की तलाशी ली तो पिकअप में पानी की बोतल लदी थी। पुलिस शक के आधार पर पानी की बोतल हटाया तो उसमें भारी मात्रा में शराब लदे थे। जिन्हें पुलिस वाहन चालक और गाड़ी में बैठा एक तस्कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
तथा शराब और पानी भरे पिकअप को जप्त करते हुए राजपुर थाने लाया। जिसकी सूचना राजपुर थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गई। जिस संबंध में पूरी जानकारी के लिए बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आज गुरुवार के दिन सुबह 9 बजे राजपुर थाने में प्रेस वार्ता रखी गई है जहां पूरी जानकारी दी जाएगी।