बक्सर में जीएनएम कॉलेज की छात्रा ने, फांसी लगाकर की आत्महत्या

बक्सर पब्लिक न्यूज़:- बक्सर पुराना सदर अस्पताल में स्थित जीएनएम कॉलेज की एक छात्रा ने पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना शाम तकरीबन साढ़े सात बजे की है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जैसे ही मामले की जानकारी हुई, तुरंत ही जीएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस के सामने शव को पंखे से उतार कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवती की मृत्यु की पुष्टि कर दी । घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल जागृति सिंह ने बताया की नीतू कुमारी नामक 19 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाई है।
वह पटना जिले के फतुहा की निवासी है बेहद शांत स्वभाव की नीतू एक हफ्ते की छुट्टी के बाद मंगलवार को ही बक्सर लौटी थी। शाम के समय जब सभी छात्राओं की हाजिरी ली जा रही थी । तो उसे वक्त नीतू नहीं आई, जिसके बाद छात्राओं ने जाकर देखा तो वह पंखे की कुंडी से झूल रही थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । तथा मामले की तहकीकात में जुट गई है।