बिजली के करंट लगने से एक मासूम कि मौत,गाँव के व्यक्ति पर परिजन लगे रहे आरोप

बक्सर पब्लिक न्यूज:- बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुहा गाँव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे पूरे गाँव को शोककी लहर दौड़ गई। महज 08 वर्षीय मासूम अंकुश कुमार, पिता मनोज यादव की करंट के चपेट में आने मौत हो गई। मिली सूचना के अनुसार,अहले सुबह अंकुश शौच करने के लिए घर के पीछे खेत की ओर गया था। इसी दौरान वह सब्जी के खेत में पहले से बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों ने गाँव के ही भुटेल यादव, पिता भालू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर खेत में करंट प्रवाहित तार बिछाया था।
घटना की सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आगे की कार्यवाई में जुट गई। इधर पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जाँच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई कि जाएगी।इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने खेतों में करंट बिछाने की इस प्रवृत्ति पर कड़ी नाराजगी जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दर्दनाक घटना से पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।